हरियाणा के पंचकूला में रोडवेज बस के पलटने से सुबह सुबह बड़ा हादसा हो गया। हादसा डखरोग गांव के पास हुआ। जहां बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जिससे बस में सवार भारी संख्या में स्कूली बच्चें घायल हो गए । घायलों को पंचकूला के सेक्टर 6 अस्पताल में भर्ती करवाया गया । इसके अलावा एक महिला को गंभीर हालत के चलते पीजीआई चंडीगढ़ भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार हादसा पिंजौर के नौलटा गांव के पास हुआ है। सड़क हादसे की बड़ी वजह ड्राइवर द्वारा लापरवाही से हाई स्पीड में बस चलाना है। वहीं, यह भी बताया जा रहा है कि ज्यादा सवारियां भरी होने से बस ओवरलोडेड थी। जिससे तेज रफ्तार के चलते बस नियंत्रण खोने से पलट गई और ये बड़ा हादसा हो गया। हादसे के पुख्ता कारणों के अभी तक पता नहीं चल पाया है।
वहीं हादसे के बाद परिवहन मंत्री असीम गोयल ने एक्शन लेते हुए बस के ड्राइवर और कंडक्टर को सस्पेंड करने के दिये निर्देश दे दिए हैं। साथ ही हादसे की जांच के लिए कमेटी गठित करने और सुबह के समय 2 नई बसें चलाने के भी दिए निर्देश दे दिए हैं।