• Wed. Mar 29th, 2023

दीपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में परिवार पहचान पत्र के खिलाफ सड़कों पर उतरी हरियाणा युवा कांग्रेस

ALAKH HARYANA NEWS 23 फरवरी, चंडीगढ़ः हरियाणा युवा कांग्रेस की तरफ से आज परिवार पहचान पत्र के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन की अगुवाई राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने की। हरियाणा विधानसभा का घेराव करने जा रहे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हाउसिंग बोर्ड चौक पर रोका और उनके साथ धक्कामुक्की व बदसलूकी की।

इस मौके पर दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी सरकार ने परिवार पहचान पत्र को गरीबों के बीपीएल कार्ड और बुजुर्गों की पेंशन काटने का हथियार बना लिया है। रेहड़ी-फड़ी लगाने वाले गरीब दुकानदार, मजदूर से लेकर छोटे-छोटे बच्चों और गृहिणी की हजारों रुपए महीना आय दिखाकर लोगों के राशन कार्ड काट दिए गए हैं। उन्हें तमाम सरकारी कल्याणकारी योजनाओं से वंचित कर दिया गया है। अब फैमिली आईडी में किए गए गड़बड़झाले को दुरुस्त करने के लिए लोग दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। सरकार की कारगुजारियों का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है।
इतना ही नहीं परिवार पहचान पत्र के जरिए सरकार ने पिछड़ा वर्ग के आरक्षण पर भी हमला किया। क्योंकि पहले सरकार ने पिछड़ा वर्ग की क्रीमी लेयर की आय लिमिट को 8 से घटाकर 6 लाख किया और फिर परिवार पहचान पत्र में पिछड़ा वर्ग के हजारों परिवारों की आय को 6 लाख से ज्यादा दिखाकर उन्हें आरक्षण से वंचित कर दिया।
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आधार कार्ड का डाटा पहले से सरकार के पास मौजूद है। इसमें हर नागरिक की तमाम जरूरी जानकारियां रिकॉर्ड हैं। लेकिन हरियाणा के लोगों को परेशान करने के लिए जानबूझकर सरकार ने परिवार पहचान पत्र का नया झमेला शुरू किया है। कांग्रेस सरकार बनने पर इसे खत्म किया जाएगा और जनता को इस जंजाल से छुटकारा दिलाया जाएगा
इस मौके पर युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने पुलिस के तानाशाही रवैया की जमकर निंदा की। उन्होंने कहा कि सरकार हर उस आवाज को दबाना चाहती है जो आमजन के हक में उठाई जाती है। प्रशासन द्वारा सुबह धरना स्थल पर 144 धारा लगाकर प्रदर्शन को ख़राब करने का प्रयास किया गया व निगम द्वारा पिछली रात युवा कांग्रेस के फ़्लेक्स फाड़े गए , इन सभी के बावजूद कांग्रेस सड़क से लेकर विधानसभा और संसद तक जनता की लड़ाई लड़ेगी। प्रदेश का युवा इस जनविरोधी गठबंधन सरकार को उखाड़कर ही दम लेगा।इस मौक़े पर प्रदेश युवा कांग्रेस प्रभारी शिवि चौहान व मौलाना से विधायक वरुण मुल्लाना भी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *