MP, मध्यप्रदेश में आगामी चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां देखने को मिल रही है। इन सब के बीच छिंदवाड़ा में जगत गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि आगामी चुनाव में कमलनाथ और शिवराज की लड़ाई नहीं है। ये लड़ाई धर्म और अधर्म की लड़ाई है. सनातन को बीमारी कहने वालों को मटिया मेट होना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कमलनाथ जी उदय निधि को सनातन विरोधी बयान पर एक वाक्य बोले देते तो मुझे संतोष होता, मुझे बहुत पीड़ा है। छिंदवाड़ा के चौरई में रामभद्राचार्य ने रामकथा के दौरान कहा ये लड़ाई मोदी और सोनिया की नहीं है।
Sachin Pilot ने भाजपा पर कसा तंज, गुमराह करने के लिए शिगूफे छोड़ना भाजपा की पुरानी आदत
ये लड़ाई कमलनाथ जी और शिवराज की नही है और न ही ये लड़ाई NDA और INDIA की है। ये लड़ाई धर्म और अधर्म के बीच है।