हरियाणा की बेटी और कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने अपने सिल्वर मेडलिस्ट सम्मान के बदले हरियाणा सरकार के तीन प्रस्तावों में से एक चुन लिया है। उन्होंने सरकारी नौकरी और प्लॉट का विकल्प ठुकरा कर 4 करोड़ रुपये की नकद राशि को स्वीकार किया है।
हरियाणा के खेल विभाग को विनेश फोगाट का सहमति पत्र मिल चुका है। इसके बाद पुरस्कार राशि जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक, सीएम नायब सिंह सैनी ने उन्हें तीन विकल्प दिए थे— सरकारी नौकरी, सरकारी प्लॉट या 4 करोड़ रुपये नकद पुरस्कार।
विनेश फोगाट ने 2024 के पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन किया था, हालांकि फाइनल बाउट से पहले उनका वजन 100 ग्राम अधिक होने के कारण प्रतियोगिता से बाहर कर दिया गया था। इसके चलते उनका सिल्वर मेडल भी नियमों के अनुसार वापस ले लिया गया था।
बावजूद इसके, मुख्यमंत्री ने उन्हें “देश की बेटी” कहकर सिल्वर मेडलिस्ट के बराबर सम्मान देने की घोषणा की थी। विनेश, जो अब जींद की जुलाना विधानसभा से कांग्रेस विधायक हैं, ने विधानसभा में बार-बार यह मुद्दा उठाया था कि उन्हें अब तक वादा किए गए सम्मान नहीं मिले।
उनकी इस मांग पर आलोचना भी हुई, कुछ विरोधियों ने यहां तक कहा कि “जो कल तक सड़कों पर मेडल फेंक रहे थे, आज पैसों की मांग कर रहे हैं।” लेकिन विनेश ने साफ किया कि उन्होंने सिर्फ न्याय की मांग की है, और सम्मान में भेदभाव नहीं होना चाहिए।
अब खेल विभाग के मुताबिक, उनकी सहमति के बाद नकद राशि प्रदान करने की कार्रवाई तेजी से आगे बढ़ रही है।