झज्जर शहर में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या करवा दी। पुलिस ने मृतक जसवीर की पत्नी और उसके साथी हरिओम को गिरफ्तार कर लिया है।
शराब पिलाकर दिया वारदात को अंजाम
प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी हरिओम ने पहले जसवीर को पार्क में बुलाया और उसे शराब पिलाई। नशे में होने के बाद आरोपी ने पहले सिर पर वार किया और फिर गले में परना डालकर उसका गला घोंट दिया। शव को बल्लू आली कुई पार्क में फेंक दिया गया।
भाई की शिकायत से खुला राज
हत्या का खुलासा तब हुआ जब मृतक के भाई चुन्नीलाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। उसने बताया कि शनिवार रात भाभी का फोन आया कि जसवीर गायब है और थोड़ी देर बाद उसने बताया कि वह पार्क में बेसुध पड़ा है। जब भाई मौके पर पहुंचा तो देखा कि जसवीर की मौत हो चुकी थी और सिर पर गहरी चोट के निशान थे।
गिरफ्तारी और कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने जांच के आधार पर आरोपी हरिओम (निवासी – धूम दादरी, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश) और मृतक की पत्नी को गिरफ्तार किया। कोर्ट में पेशी के बाद हरिओम को एक दिन के पुलिस रिमांड पर और महिला को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
पुलिस का दावा: पहले से चल रहा था संबंध
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृतक की पत्नी और हरिओम के बीच काफी समय से संबंध थे। पति आड़े आ रहा था, इसलिए उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई गई। Jhajjar Murder, Wife Kills Husband, Crime News Haryana, Park Murder Case, Jhajjar Crime Story