हरियाणा । हरियाणा में युवक की चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मामला पानीपत के गांव बुड़शाम का है जहां दो भाइयों पर हमलावरों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।हमले के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। बाद में दोनों को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां पर एक भाई की मौत हो गयी और दूसरे की हालत गंभीर है।
रोहतक पीजीआई किया रेफर
घायल दोनों भाइयों को स्थानीय लोगों व परिचितों द्वारा सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां से एक युवक की हालत ज्यादा नाजुक होने के चलते उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए। जहां युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, दूसरा युवक सिविल अस्पताल में उपचाराधीन है। उसकी जांघ में से चाकू आर-पार हुआ है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अनुसार मृतक की पहचान अक्षय (23) के रूप में हुई है। वह गांव खलीला का रहने वाला था। उसका भाई राहुल है, जोकि सिविल अस्पताल में उपचाराधीन है। दोनों भाइयों पर गांव बुड़शाम में करीब 5 युवकों द्वारा हमला किया गया। आरोपी युवक बुड़शाम और नारायणा के हैं। मामले का पता लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपियों की पहचान न होने की स्थिति में पुलिस की पांच टीमें कार्रवाई और जांच में जुट गई है। पुलिस की तीनों सीआईए यूनिट समेत समालखा थाना पुलिस और साइबर टीम जांच में जुटी है। हर टीम अपने-अपने स्तर पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने के प्रयास में लग गई है।