बॉलीवुड। ‘टाइगर 3’ फिल्म सांग ”लेके प्रभु का नाम ” ने 24 घंटे में मिलियन्स व्यूज को लेकर पठान के सांग्स को भी पछाड़ दिया है। दरअसल सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘टाइगर 3’ साल 2023 की सबसे बड़ी फिल्मों से एक है। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था जिसे फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और लोग अब इस फिल्म की रिलीज का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। वहीं अब फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ाते हुए फिल्म से नया सॉन्ग ‘लेके प्रभु का नाम’ भी रिलीज किया गया , जो काफी शानदार रहा।
आपको बता दें की सोसाइल मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार इस फिल्म के सॉन्ग ”लेके प्रभु का नाम ”ने पठान के सोंग्स को भी पीछे छोड़ दिया है।इस सांग ने 24 घंटे के अंदर 20 मिलियन्स व्यूज कर लिए हैं लेकिन वहीं दूसरी तरफ जब पठान मूवी का सॉन्ग ”झूमे जो पठान ” रिलीज़ हुआ था तोह 24 घंटे के अंदर इसने 19.3 मिलियन्स व्यूज मिले थे। पठान मूवी के दूसरे सॉन्ग ”बेशर्म रंग ” ने भी 24 घंटे के अंदर 18.6 मिलियन्स व्यूज प्राप्त किये थे।इसी के साथ हम कह सकते हैं की टाइगर -3 ने रिलीज़ होने से पहले ही अपने सॉन्ग के जरिये जबरदस्त वाहवाही और व्यूज लुटे हैं। सोशल मीडिया पर इस सांग की जबरदस्त तारीफ की जा रही है फैंस के द्वारा।
बता दें कि यशराज फिल्म्स ने रामनवमी के मौके पर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ से पहला सॉन्ग ‘लेके प्रभु का नाम’ का रिलीज किया था। यह गाना ‘एक था टाइगर’ के ‘माशाल्लाह’ और ‘टाइगर जिंदा है’ के ‘स्वैग से स्वागत’ जैसे डांस नंबर्स में एक और एडिशन है। ‘टाइगर 3’ का रिलीज किया गया पहला म्यूजिक वीडियो कैप्पाडोसिया, तुर्की में शूट किया गया है। सॉन्ग में सलमान खान (टाइगर) और कैटरीना कैफ (जोया) अपनी जबरदस्त केमिस्ट्री के साथ अपने डांस मूव्स दिखाते नजर आ रहे हैं। गाने का म्यूजिक काफी दमदार है और ये नेक्स्ड पार्टी नंबर बनने वाला है।
दिलचस्प बात ये है कि इस सॉन्ग को अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है। 9 साल का झगड़ा खत्म कर पहली बार अरिजीत और सलमान ने इस गाने से कोलैबोरेट किया है। आपको बता दें की ‘टाइगर 3’ फिल्म 12 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।