हरियाणा। एल्विश यादव पर “आसमान से गिरा खजूर में अटका” वाला मुहावरा बिलकुल सटीक बैठता है। बिग बॉस विनर एल्विश यादव सापों के जहर वाले मामले से उभरे भी नहीं थे कि एक और मामले में बुरे फंस गए हैं। उनपर यूट्यूबर मैक्सटर्न को पीटने का आरोप लगा है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एल्विश अपने साथियों के साथ यूट्यूबर से मारपीट करते हुए दिख रहे हैं। उसे जमीन पर गिराकर थप्पड़ मारे। उसके कपड़े भी उतर गए।यूट्यूबर ने एल्विश यादव पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने एल्विश यादव के खिलाफ गुरुग्राम के सेक्टर 53 थाना में केस दर्ज कर लिया है। इसमें धारा 147, 149, 323, 506 जोड़ी है।
ये हुआ था मामला
विवाद कुछ दिन पहले मुंबई में हुए सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में एक्टर्स और पूर्व क्रिकेटर्स के मैच के बाद हुए एक घटनाक्रम से शुरू हुआ। एल्विश यादव भी यहां एक्टर्स और पूर्व क्रिकेटर्स के साथ खेलते दिखे थे।एल्विश यहां कॉमेडियन और बिग बॉस-17 विनर मुनव्वर फारूकी के साथ हैंगआउट करते भी नजर आए। हालांकि बाद में एल्विश ने इशारों-इशारों में मुनव्वर को दोगला बताया था।एल्विश यादव के इस वीडियो को मैक्सटर्न के नाम से मशहूर पीड़ित यूट्यूबर सागर ठाकुर ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया और साथ में कैप्शन में लिखा- एल्विश भाई की दिल को छू लेने वाली बात।
एल्विश ने लिखा- भाई तू दिल्ली में ही रहता है
लेकिन एल्विश को ये बात पसंद नहीं आई। एल्विश यादव ने भी पीड़ित के इसी एक्स पोस्ट को शेयर किया और लिखा- भाई तू दिल्ली में ही रहता है, सोचा याद दिला दूं। इसके बाद पीड़ित ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया। जिसमें वह 10 बजे रात को गुरुग्राम के लिए निकला था। जहां उसकी एल्विश यादव से मुलाकात होनी थी।वॉट्सऐप चैटिंग के मुताबिक एल्विश ने सागर को 12.30 बजे रात को मिलने को बुलाया था। सागर के मुताबिक ‘जब वह (एल्विश) स्टोर पर आए तो उन्होंने और उनके 8-10 गुंडों ने मुझे पीटना शुरू कर दिया और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। वे सभी नशे में थे।एल्विश यादव ने मेरी रीढ़ की हड्डी तोड़ने की कोशिश की ताकि मैं शारीरिक रूप से अक्षम हो जाऊं। जाने से पहले एल्विश यादव ने मुझे जान से मारने की धमकी दी।
Kalesh b/w You tuber Elvish Yadav and Real Maxtern yesterday night:pic.twitter.com/IJUNVlPErQ https://t.co/rFBSfK1Vgw
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) March 8, 2024
यूट्यूबर ने सीएम मनोहर लाल से लगाई गुहार
यूट्यूबर ने सीएम मनोहर लाल से इस मामले को लेकर गुहार लगते हुए कहा -“, हरियाणा के सीएम खट्टर जी से रिक्वेस्ट करना चाहूंगा इस गुंडे एल्विश यादव को अरेस्ट करवाओ इसका बैकग्राउंड बहुत खराब है।’’
यूट्यूबर सागर ठाकुर के लाखों में फॉलोअर्स
सागर ठाकुर मूल रूप से राजधानी दिल्ली का रहने वाला है। उसके यूट्यूब अकाउंट पर 16 लाख से अधिक सब्सक्राइबर, इंस्टाग्राम पर 8,90,000 फॉलोअर्स और ‘एक्स’ पर 2,50,000 फॉलोअर्स हैं।
यूट्यूबर सागर ठाकुर को पीटने के बाद दिया ये बयान
I was brutally attacked and assaulted by @ElvishYadav, who openly issued death threats to me. All the evidence is available on the internet. But, When I went to the police station to file an FIR, the SHO lodged it under IPC 147, 149, 323, and 506. Unfortunately, these are… pic.twitter.com/UC2U4n1Gee
— Maxtern (@RealMaxtern) March 8, 2024