📍 जींद – हरियाणा के जींद जिले में 20 करोड़ की लागत से बन रहा अंडरपास धंसने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे के चलते तीन घरों में 20 से ज्यादा लोग फंस गए, जबकि कई मकानों में दरारें आ गई हैं। घटना के बाद स्थानीय लोग दहशत में हैं, और प्रशासन ने चंडीगढ़ से टेक्निकल टीम को जांच के लिए बुलाया है।
कैसे हुआ हादसा?
यह अंडरपास दिल्ली-बठिंडा रेलवे लाइन क्रॉसिंग पर मिनी बाईपास के लिए बनाया जा रहा था। अचानक मिट्टी खिसकने से अंडरपास के किनारे 20 फीट गहरी खाई बन गई, जिससे आसपास के मकान भी प्रभावित हुए।
लोगों का आरोप – घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल
स्थानीय निवासियों जोरा सिंह, जोगीराम और राममेहर ने आरोप लगाया कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया था, जिससे यह हादसा हुआ। उनका कहना है कि ठेकेदार द्वारा बनाए गए नाले की गुणवत्ता बेहद खराब थी, जिसके कारण जमीन धंस गई।
बारिश को बताया जिम्मेदार
HSRDC के डीजीएम शशांक कुमार ने हादसे का कारण बारिश बताया। उन्होंने कहा कि वीरवार रात हुई बारिश के कारण मिट्टी खिसक गई, जिससे अंडरपास प्रभावित हुआ। फिलहाल, मजदूरों द्वारा मकानों के आगे मिट्टी भरने का काम किया जा रहा है।
चंडीगढ़ से टेक्निकल टीम करेगी जांच
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने चंडीगढ़ से टेक्निकल टीम को जांच के लिए बुलाया है। यह अंडरपास हरियाणा स्टेट रोड्स एंड ब्रिज कॉर्पोरेशन (HSRDC) द्वारा 20 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा था।
समाजसेवी डॉ. राजकुमार गोयल ने इस मामले पर डीसी मोहम्मद इमरान रजा से तत्काल संज्ञान लेने की मांग की है। डीसी ने भरोसा दिलाया है कि मामले की जांच होगी और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी।
🔗 अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहें – Alakh Haryana
#JindUnderpass #HaryanaNews #JindAccident #UnderpassCollapse #HSRDC #RoadSafety #ConstructionFailure