📍 चंडीगढ़ – हरियाणा में 9वीं और 10वीं के छात्रों के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब छात्रों को कुल 7 विषय पढ़ने होंगे। सैनी सरकार ने इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
ये होंगे 7 अनिवार्य विषय
हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, भिवानी (BSEH) ने नई शिक्षा नीति (NEP 2020) के तहत यह बदलाव किया है। अब छात्रों को निम्नलिखित विषय पढ़ने होंगे:
📚 1. अंग्रेजी (English)
📚 2. हिंदी (Hindi)
📚 3. गणित (Mathematics)
📚 4. विज्ञान (Science)
📚 5. सोशल साइंस (Social Science)
📚 6. संस्कृत/पंजाबी/उर्दू (इनमें से कोई एक)
📚 7. एक वोकेशनल सब्जेक्ट (Vocational Subject)
सरकार के इस फैसले से छात्रों को व्यावसायिक शिक्षा (Vocational Education) से जोड़ने पर जोर दिया गया है, जिससे वे भविष्य में बेहतर करियर विकल्प चुन सकें।
🔗 अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहें – Alakh Haryana
#HaryanaEducation #SchoolBoard #BSEH #EducationNews #NEP2020 #VocationalEducation