Bigg Boss OTT 2, अब शो से बाहर आने के बाद आकांक्षा ने अपने लिपलॉक और बाहर होने के बारे में बताया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे आकांक्षा के इंटरव्यू से पता चल रहा है कि आकांक्षा को शो से बाहर होने का बड़ा दुख है, लेकिन उन्हें लिपलॉक का कोई पछतावा नहीं है।
मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस का ओटीटी वर्जन खूब धमाल कर रहा है। बिग बॉस ओटीटी अपने दूसरे सीजन में चल रहा है. यह शो बीती 17 जून को शुरू हुआ है और पहले ही दिन से धमाका कर रहा है।
बिग बॉस ओटीटी 2 से पहले ही दिन सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर पुनीत सुपरस्टार का बेहूदा हरकतों के चलते शो से पत्ता साफ हो गया था. शो से अब तक चार कंटेस्टेंट्स की छुट्टी हो चुकी है।
One Tap One Tree, एक नल एक पेड़ योजना से बढ़ेगी हरियाली
इन चारों में पुनीत सुपरस्टार, पलक पुरस्वानी, एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पूर्व पत्नी आलिया सिद्दीकी और हाल ही में टीवी और साउथ फिल्मों में एक्टिव एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी को घर से बेघर किया गया है।
आकांक्षा के घर से जाने की वजह है जैद हदीद संग 30 सेकंड का लिपलॉक बना। सलमान खान ने झाड़ लगाते हुए आकांक्षा पुरी और जैद हदीद में से अभी आकांक्षा को बाहर किया है और इस हफ्ते के लिए जैद पर भी नॉमिनेशन की तलवार लटक चुकी है।