Akhilesh Yadav उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर फोकस करने के लिए युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय हैं। समाजवादी पार्टी की सरकार को भावी पीढ़ियों के लिए समर्पित बताते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने न्यू ओखला इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट ऑथोरिटी (NOIDA) में लगातार हो रहे निवेश को अपने कार्यकाल में हुए बड़े फैसलों का नतीजा करार दिया।
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने एक समारोह में कहा, नोएडा न जाने कहां पहुंचा जा रहा है, कई बार लगता है कि आस-पास के जितने इलाके हैं उनसे आगे निकल जाएगा। नोएडा में न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि देश के कई क्षेत्रों से बड़े पैमाने पर लोग रहते हैं…
#WATCH यह नोएडा न जाने कहां पहुंचा जा रहा है, कई बार लगता है कि आस-पास के जितने इलाके हैं उनसे आगे निकल जाएगा। नोएडा में न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि देश के कई क्षेत्रों से बड़े पैमाने पर लोग रहते हैं… मैं यह दावे के साथ कह सकता हूं कि नोएडा के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए अगर किसी ने… pic.twitter.com/yBLC7OaGHw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 1, 2023
उन्होंने कहा, मैं यह दावे के साथ कह सकता हूं कि नोएडा के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए अगर किसी ने योजना बनाई और उस समय योजना जो लागू होते हुए दिख रही है उसमें समाजवादी पार्टी की सबसे बड़ी देन है।
रोचक है कि समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव समेत तमाम सपा नेता सियासी मंचों पर अक्सर विकास के दावे करते हैं। नोएडा में विकास और निवेश को लेकर बहुजन समाज पार्टी के नेता भी दावे करते हैं। स्थानीय लोगों का भी मानना है कि बसपा सुप्रीमो सह पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के कार्यकाल में नोएडा की बुनियादी संरचना का उल्लेखनीय विकास हुआ है। रेसिडेंट वेल्फेयर असोसिएसन (RWA) के अधीन सोसाइटी और सेक्यूरिटी के नाम पर भी लोग संतुष्ट दिखाई देते हैं।