राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की तरफ से यूजीसी नेट दिसंबर 2023 की परीक्षा शहर सूचना और अगले सप्ताह प्रवेश पत्र जारी करने की उम्मीद है। यूजीसी नेट एडमिट कार्ड और परीक्षा सिटी स्लिप दोनों ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे।
एनटीए की तरफ से परीक्षा 6 से 22 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएंगी। परीक्षा को लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा शहर की सूची में अभ्यर्थी अपने परीक्षा केंद्रों के स्थान के बारे में विवरण चेक कर सकेंगे।
इसके अलावा यूजीसी नेट दिसंबर के बारे में किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी एनटीए से 011-40759000 /011 – 69227700 पर संपर्क कर सकते हैं या ugcnet@nta.ac.in पर ई-मेल भेज सकते हैं।
यूजीसी नेट एडमिट कार्ड, एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के चरण इस प्रकार हैं:
आधिकारिक वेबसाइट – ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
होमपेज पर ‘डाउनलोड एग्जाम सिटी स्लिप’ ‘एडमिट कार्ड’ लिंक पर क्लिक करें।
अपना आवेदन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
आपकी परीक्षा शहर पर्ची, एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं या प्रिंटआउट ले सकते हैं।