आम आदमी पार्टी के नेता अनुराग ढांडा ने बुधवार को बयान जारी करते हुए कहा कि करनाल में आयोजित केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में फर्जी भीड़ जुटा कर वाहवाही लूटने की कोशिश हो रही है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो नवंबर को करनाल पहुंचेंगे। खट्टर सरकार अंत्योदय सम्मेलन में प्रदेशभर से करीब 30 हजार फर्जी लाभार्थियों को पेश करेगी।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में भीड़ जुटने के नाम पर कच्चे कर्मचारियों को जबरन बुलाया जाएगा। खट्टर सरकार प्रदेश की जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रही है। लेकिन अब प्रदेश की जनता इन फर्जी लोगों के फर्जीवाड़े को समझ चुकी है। 2024 के चुनावों में प्रदेश की जनता वोट की चोट से भाजपा को प्रदेश की सत्ता से बेदखल करने का काम करेगी।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में पहले भी अमित शाह की रैलियों फ्लॉप रही है, अबकी बार भी सिविल ड्रेस में कर्मचारियों से कुर्सियों को भरा जाएगा। प्रदेश की जनता भाजपा की रैलियों से भी दूरी बना चुकी है। क्योंकि प्रदेश का हर वर्ग सड़कों पर है। महिलाओं को सम्मान नहीं मिल रहा और युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा, जिस कारण युवा नशे की दलदल में धंसता जा रहा है। प्रदेश में छोटे उद्योग बंद हो चुके हैं और स्वास्थ्य मंत्री विज और सीएम खट्टर के विवाद की वजह से स्वास्थ्य सेवाएं खस्ता हैं।