यमुनानगर। हरियाणा के यमुनानगर में ददर्नाक हादसा हो जाने की खबर सामने आयी है। स्कूली बच्चों से भरे ऑटो की एक बाइक के साथ टक्कर हो गई। हादसे में तीसरी कक्षा की छात्रा की मौत हो गई है। वहीं 6 बच्चे घायल हैं जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल में पहुंचाया गया है। यह हादसा शहर के कमानी चौक पर हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक छात्रा की पहचान हिमानी के तौर पर हुई है। वह एसडी स्कूल जगाधरी वर्कशॉप में कक्षा तीसरी में पढ़ रही थी। सोमवार को स्कूल की छुट्टी होने के बाद वह अन्य बच्चों के साथ ऑटो रिक्शा में सवार होकर अपने घर वीना नगर यमुनानगर कैंप जा रही थी । लेकिन जब ऑटो कमानी चौक पर पहुंचा तभी जोमेटो के डिलीवरी ब्वाय की बाइक आकर उससे टकरा गया जिसके बाद ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया।
ऑटो के पलटने से छात्रा हिमानी ऑटो के नीचे दब गई।जिससे आनन -फानन में लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ववहीं हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जाँच पड़ताल शुरू कर दी है।
उसे गंभीर चोट आने पर पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। छात्रा ने वहां कुछ देर बाद दम तोड़ दिया।