चंडीगढ़। हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आज रेवाड़ी जिले में सब इंस्पेक्टर सुनील और एएसआई कमल सिंह को 50 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो गुरुग्राम में मामला दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी की गई है। ये दोनों आरोपी सदर पुलिस थाना, रेवाड़ी में तैनात थे।
जानकारी के अनुसार हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को शिकायत मिली थी कि आरोपी सब इंस्पेक्टर सुनील तथा एएसआई कमल सिंह द्वारा गैंबलिंग एक्ट के तहत झूठा मुकदमा दर्ज करने का डर दिखाकर शिकायतकर्ता से मासिक तौर पर रिश्वत की मांग की जा रही है। मामले की पुष्टि करते हुए हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम द्वारा दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए योजना बनाई गई और उन्हें ₹50000 के रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। यह पूरी कार्रवाई गवाहों के समक्ष पूरी पारदर्शिता बरतते हुए निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से की गई।