• Wed. Mar 29th, 2023

पूरे प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों से माफी मांगें भूपेंद्र हुड्डा : अनुराग ढांडा

Byalakhharyana@123

Feb 22, 2023

चंडीगढ़, 22 फरवरी

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने ओल्ड पेंशन स्कीम पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को घेरा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा को पुरानी पेंशन योजना का मुद्दा हंसी मजाक लग रहा है। विधानसभा सदन में गर्व से बता रहे हैं कि हरियाणा के कर्मचारियों की पुरानी पेंशन इन्होंने बंद की थी, सच ये है कि कांग्रेस ने कर्मचारियों की पीठ में छुरा घोंपा और बीजेपी उस घाव को कुरेद रही है।वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा सदन में माफी मांग रहे हैं कि उनसे गलती हो गई थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में ही उन्होंने 2006 में पूरे प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के साथ धोखा करने का काम किया था। सदन में माफी मांगने से काम नहीं चलेगा, उन्होंने पूरे प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा ने लाखों परिवारों की जिंदगी बर्बाद करने का काम किया था। उन्हें राजनीति से संन्यास लेकर पश्चाताप करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब में भी ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने का काम किया है। 2024 में हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *