• Wed. Mar 29th, 2023

हरियाणा में होगा भारत के सबसे हल्के बुलेट प्रूफ जैकेट का निर्माण : दुष्यंत चौटाला

Byalakhharyana@123

Feb 22, 2023 ,

Alakh Haryana news हरियाणा में अब बुलेट प्रूफ जैकेट” का निर्माण करने की तैयारी है . यह जानकारी चंडीगढ़ में CII की नार्थ जॉन रीजनल कॉउन्सिल की छठी बैठक में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अपने भाषण के दौरान दी . चौटाला ने बताया कि मिश्र धातू निगम लिमिटेड (मिधानी), हैदराबाद ने रक्षा और सशस्त्र पुलिस बलों की परिचालन आवश्यकता को पूरा करने के लिए आईएमटी रोहतक में 10 एकड़ में फैली अपनी नई आर्मरिंग यूनिट की स्थापना की है। मिधानी उद्योग हरियाणा में अपना विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने वाला पहला रक्षा पीएसयू है जो सुरक्षा बलों के लिए लगभग सभी प्रकार के बख्तरबंद उत्पादों का उत्पादन करेगा और यह “भाभा कवच-भारत के सबसे हल्के बुलेट प्रूफ जैकेट” का निर्माण करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *