• Wed. Mar 29th, 2023

10,000 रुपये की रिश्वत लेते हरियाणा पुलिस का ISI रंगे हाथ गिरफ्तार

Byalakhharyana@123

Feb 23, 2023

ALAKH HARYANA एंटी करप्शन ब्यूरो, हरियाणा (Anti Corruption Bureau, Haryana) की टीम ने जिला जींद में सदर पुलिस थाना, नरवाना के मालखाना इंचार्ज ईएसआई नेकीराम को विसरा रिपोर्ट देने के एवज में 10,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार (Arrested red handed taking bribe)किया .  एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि गांव सुदकैन कलां निवासी सुरेश ने एंटी करप्शन ब्यूरो को दी शिकायत में बताया कि उसकी दिवंगत बेटी की विसरा रिर्पोट फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला, सुनारिया से लेने के एवज में आरोपी पुलिस अधिकारी 10,000 रुपये मांग रहा है। रिश्वत न देने पर उसकी बेटी की रिर्पोट लंबित की हुई है।    मिली शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम गठित की गई। तथ्यों की जांच के बाद ब्यूरो की टीम ने रेड कर ईएसआई,  नेकी राम को गिरफ्तार कर लिया और उसकी जेब से रिश्वत राशि 10 हजार रुपये बरामद की। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने ईएसआई के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *