Canada Visa Suspended, भारत ने कनाडा के लिए वीजा सेवाओं को अगले आदेश तक के लिए निलंबित कर दिया गया है। भारतीय मिशन की ओर
से इस संबंध में अहम नोटिस जारी की गई है.बीएलएस इंटरनेशनल वेबसाइट के हवाले से यह खबर सामने आ रही है।
भारत वीजा एप्लिकेशन सेंटर कनाडा की ओर से कहा गया है,परिचालन कारणों से, 21 सितंबर से भारतीय वीजा सेवाओं को अगली सूचना तक
निलंबित कर दिया गया है। आगे के अपडेट बीएलएस वेबसाइट पर उपलब्ध करायी जाएगी।
वेबसाइट पर बाकायदा इसका नोटिस भी लगाया गया है। जानकारी के अनुसार, आज से कनाडा से भारत के लिए वीजा सेवाओं को सस्पेंड किया गया है। अगले आदेश तक के लिए सेवाएं सस्पेंड की गई हैं. इसके तहत जो कनाडा से वीजा लेकर भारत आना चाहते हैं, उनके लिए वीजा सेवाएं निलंबित की गई हैं।
Punjab, गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के सहयोगियों पर पुलिस का विशेष अभियान शुरू
नोटिस में लिखा गया है कि भारतीय मिशन से महत्वपूर्ण सूचना: परिचालन कारणों से, 21 सितंबर 2023 (गुरुवार) से, भारतीय वीज़ा सेवाओं को अगली सूचना तक निलंबित कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि कनाडा में बढ़ती भारत विरोधी गतिविधियों और राजनीतिक रूप से समर्थित घृणा अपराधों और आपराधिक हिंसा को देखते हुए भारत ने बुधवार को ही अपने नागरिकों और वहां की यात्रा पर विचार कर रहे अपने नागरिकों को “अत्यधिक सावधानी” बरतने का परामर्श जारी की थी।