हरियाणा में रोहतक लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार डॉ. अरविंद शर्मा का एक्स अकाउंट हैक हो जाने की सूचना पुलिस को दर्ज करवाई गयी है। अरविन्द शर्मा ने इस मामले को लेकर एसपी को शिकायत देते हुए आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि योजनाबद्व तरीके से उनका एक्स अकाउंट हैक किया गया है।
बता दें कि अरविन्द शर्मा के एक्स पर लगभग 4675 के करीब फॉलोअर्स हैं।जानकारी के अनुसार हैकर ने अरविंद शर्मा के अकाउंट से पहले नाम और फोटो हटा दी। इसके बाद प्रोफाइल फोटो पर बिल्ली की फोटो लगा रोअरिंग किटी नाम लिख दिया । इसके साथ ही हैकर के प्रोफाइल का बायो बदलकर लिखा- “शिकार करने और निवेश के अवसरों को हासिल करने की एक विधि। केवल शिक्षा उद्देश्य के लिए सोमवार, बुधवार, शुक्रवार शाम 7-10 बजे ET पर लाइव स्ट्रीम”
जैसे ही शर्मा को इस बात का पता चला तो भाजपा के लीगल अफेयर्स डिपार्टमेंट के कन्वीनर अत्तर सिंह पंवार ने रोहतक के SP एवं साइबर थाना के SHO को लिखित शिकायत दी। शिकायत में अकाउंट को हैक करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई और अकाउंट रिकवर करने के बारे में लिखा गया।