Haryana : हरियाणा में लोकसभा चुनावों से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। पानीपत में पूर्व विधायक रह चुकी रोहिता रेवड़ी ने बीजेपी पार्टी को अपना इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद आज रोहतक में वो पाने पूरे परिवार के साथ भूपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगी। इस दौरान देर रात मनोहर लाल ने फ़ोन कर रोहिता को मनाने की कोशिश की पर रोहिता ने कहा अब देर हो चुकी है।
पार्टी छोड़ने का कारण
बता दें कि रोहिता रेवड़ी वर्ष 2014 में भाजपा की टिकट से पानीपत शहरी सीट से विधायक चुनीं गई थीं। 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में उनकी टिकट काट दी गई। इसके लिए वह तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी मिली थीं। लेकिन कोई संतोषजनक जवाब न मिलने की वजह से वह पार्टी से नाराज थीं। खास तौर से मनोहर लाल के प्रति उनकी नाराजगी ज्यादा ही थी।