हरियाणा। रेवाड़ी में इंडस्ट्रियल एरिया धारूहेड़ा स्थित कंपनी में बॉयलर का डस्ट कलक्टर फटने से हुए ब्लास्ट में 4 श्रमिकों की मंगलवार रात को मौत हो गयी । जिनमें यूपी के मैनपुरी निवासी अजय (32), यूपी के बहराइच निवासी विजय (37), यूपी के गोरखपुर निवासी रामू (27), यूपी के फैजाबाद निवासी राजेश (38) शामिल हैं। जानकारी अनुसार विजय दिल्ली के सफदरजंग और रामू, अजय, राजेश रोहतक पीजीआई में भर्ती थे। वहीं 10 से ज्यादा कर्मचारियों की हालत गंभीर बनी हुई है।धारूहेड़ा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि तीन का रोहतक पीजीआई और एक कर्मचारी का दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में आज पोस्टमार्टम होगा।
16 मार्च को हुआ था हादसा
बता दें कि शनिवार (16 मार्च) की शाम हुए लाइफ लॉन्ग कंपनी में हुए बॉयलर फटने के बाद हुए ब्लॉस्ट से 40 कर्मचारी बुरी तरह झुलस गए। इनमें 23 कर्मचारियों की गंभीर हालत के चलते रोहतक पीजीआई रेफर किया गया था। जबकि अन्य कर्मचारियों में कुछ नागरिक अस्पताल तो कुछ का दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
पहले भी दो बार फट चुका डस्ट कलक्टर
ब्लास्ट में झुलसे यूपी निवासी कर्मचारी राजकुमार ने बताया कि हादसे से पहले करीब 60-70 कर्मचारी कंपनी में काम कर रहे थे। अचानक शाम के समय बॉयलर डस्ट कलक्टर फट गया। ये बॉयलर डस्ट कलक्टर पहले भी दो बार फट चुका था। उस वक्त कोई नुकसान नहीं हुआ था। तब भी ठेकेदार और कंपनी मालिकों को इसे ठीक कराने बारे अवगत करवाया था। साथ ही बताया कि था कि इससे कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है। लेकिन इसकी देख रेख पर कोई ध्यान नहीं देकर लापरवाही की। अगर कंपनी मालिक और ठेकेदार समय पर सफाई व देख रेख करते तो इतना बड़ा हादसा नहीं होता।
कंपनी और ठेकेदार के खिलाफ FIR
कर्मचारियों के शिकायत के बाद धारूहेड़ा थाना में कंपनी और ठेकेदार के खिलाफ FIR दर्ज की गयी। साथ ही मामले में गठित की गई कमेटी भी जांच कर रही है। हादसे में झुलसे कर्मचारी ने बताया कि हादसे के वक्त कंपनी में लगा बड़ा इमरजेंसी गेट बंद था। इसकी वजह से आग लगने के बाद कर्मचारी उसमें फंस फंसे रहे।