हरियाणा। हरियाणा के हिसार की निजी स्कूल की बस नैनीताल खाई में गिरने से बड़ा हादसा होने का मामला सामने आया है। हिसार के एक निजी स्कूल में उस समय मातम छा गया जब पता चला कि नैनीताल के कालाढूंगी के पास बस खाई में गिर गई। जिसमें स्कूल के स्टाफ समेत 32 लोग सवार थे।इसके बाद राहगीरों ने हादसे की सुचना एसडीआरएफ की टीम और पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। वहीं टीम ने कुछ लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया है,जहां उनका इलाज चल रहा है।
दरअसल हरियाणा के हिसार के न्यू मानव इंटरनेशनल स्कूल शाहपुर, गांव पातन की बस तीन बच्चों व स्कूल के स्टाफ को लेकर शनिवार को नैनीताल घूमने आई थी। रविवार रात को जब वापस लौट रहे थे तो इसी दौरान कालाढूंगी रोड पर उनकी बस नलिनी के समीप पहुंची ही थी कि अचानक बस अनियंत्रित होकर करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। खाई में गिरते ही बस सवार कई यात्री उछल कर बाहर भी जा गिरे। हादसे में एक बच्चे और पांच महिलाओं सहित सात की मौत हो गई। जबकि 24 लोग घायल हो गए।वहीं सोमवार सुबह स्कूल में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया। स्कूल में आए बच्चे व अभिभावक वापस लौट गए।
वहीं सूचना मिलने के बाद एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा समेत पूरी टीम रेस्क्यू अभियान में जुट गयी थी। इसके बाद राहगीरों ने तत्काल हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद मंगोली चौकी पुलिस समेत एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच रेस्क्यू अभियान में जुट गई है। रेस्क्यू में 25 यात्रियों को निकाल अस्पताल भिजवा दिया गया है। वहीं डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी में 18 घायल पहुंच गए हैं।
इस हादसे में टीचर पुष्पा, मनमीत, रामेश्वर, संगीता, ज्योति, पूनम और रविंद्र की मौत हो गई है। इसके साथ ही घायल हिसार के नौलीकलां और आर्य नगर के रहने वाले हैं। वे सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती हैं।घायलों में सोनाली, पूजा, मोनिका, मुस्कान, 13 साल की छात्रा कमलप्रीत कौर, पांच वर्षीय इशिता, विनीता, सोनिया, अमरजीत, रोमिला, रोगन सिंह, प्रियंका, सुनीता, अभिषेक, शिवेंद्र कौर, कपिल, अंकित, उर्मिला, करीना, सुमन, अंजलि, बिंटू, 14 वर्षीय विनोद कुमार व पांच साल की मीनू शामिल है।