CBSE NEWS :केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया है। अब कक्षा 11वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में अब अधिक योग्यता-आधारित प्रश्न होंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार ये बदलाव किया जाएगा। इसके तहत असेसमेंट और मूल्यांकन में बदलाव करने की पेशकश की गई है।
सीबीएसई के अधिकारियों की मानें तो बहु विकल्प प्रश्न (एमसीक्यू), मामले-आधारित प्रश्न, स्रोत- आधारित एकीकृत प्रश्न या कॉन्सेप्ट एप्लीकेशन प्रश्नों का प्रतिशत 40 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया है। जबकि शॉर्ट और लॉन्ग उत्तर सहित अन्य प्रश्नों का प्रतिशत 40 से घटाकर 30 प्रतिशत कर दिया गया है। लेकिन कक्षा 9वीं और 10वीं के लिए वर्ष के अंत की परीक्षा/बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्रों की संरचना में कोई बदलाव नहीं किया गया है।