केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सीटीईटी जनवरी 2024 परीक्षा के लिए प्री एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इसमें एग्जाम सिटी और तारीख जैसी जानकारी दी गई है।सीबीएसई द्वारा सीटीईटी परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी 2024 को किया जाएगा। देशभर के 135 शहरों में एग्जाम के लिए सेंटर बनाए गए हैं, जहां दो शिफ्ट में करीब 20 भाषाओं में परीक्षा होगी। परीक्षा 22 भाषाओं में होगी। पहला पेपर सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा। जबकि पेपर 2 दोपहर दो बजे से शाम 4.30 बजे तक होगा। बता दें कि क्लास 1 से लेकर 5 तक शिक्षक बनने वालों को पेपर-1 देना होगा। वहीं, पेपर-2 उन उम्मीदवारों को देना होगा जो कक्षा 6 से 8 तक शिक्षक बनना चाहते हैं।
साल में दो बार आयोजित होती है परीक्षा
बता दें कि सीबीएसई साल में दो बार सीटीईटी परीक्षा का आयोजन करता है। पहली परीक्षा जुलाई में आयोजित होती है जबकि दूसरी दिसंबर में आयोजित की जाती है। सीटेट के पेपर-1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर 5 वीं तक शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाते हैं। जबकि पेपर-2 में सफल उम्मीदवार 6 से 8 वीं के लिए शिक्षक भर्ती के योग्य होते हैं। सफल उम्मीदवार केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, आर्मी स्कूल में टीचर पद पर नियुक्ति के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
सीटेट परीक्षा उत्तीर्ण करने लिए अभ्यर्थी को न्यूनतम योग्यता हासिल करना जरूरी है। सीटेट न्यूनतम उत्तीर्ण होने के लिए सामान्य वर्ग के लिए 150 में से 90 अंक अनिवार्य हैं। एससी, एसटी के लिए 150 मं 82 अंक (55 फीसदी) हैं।