हरियाणा।सीएम नायब सिंह सैनी मंगलवार को पंचकूला पहुंचे। सीएम सैनी ने यहां पर श्री नाडा साहिब गुरुद्वारा में माथा टेका और अरदास की।इसके बाद सीएम सैनी अम्बाला पहुंचे जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पूर्व गृहमंत्री अनिल विज नदारद दिखे। इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि मुझे खुशी है कि आज हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करनाल से चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। उन्होंने कहा कि हमें पीएम नरेंद्र मोदी को यहां से 10 की 10 लोकसभा सीटें जिताकर भेजनी है।
सीएम बनने के बाद नायब सिंह सैनी आज पहली बार अंबाला पहुंचे। इसके बाद सीएम का काफिला करनाल के लिए रवाना हो गया। जहां भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आ रहे हैं। वहीं, लोकसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है और अभी तक हरियाणा सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर असमंजस की स्थिति बनी है। गौरतलब है कि सरकार में सीएम के बदलाव के बाद से इस बात पर पेंच फंसा है कि विज को अब कौन सा विभाग दिया जाएगा।
वहीं दूसरी तरफ अनिल विज ने कहा था कि वह किसी से नाराज नहीं हैं। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर उन्हें कोई जानकारी नहीं थी और उन्हें उनसे किसी ने संपर्क भी नहीं किया था।उन्होंने यह भी कहा था कि शपथ ग्रहण के बाद से उनकी किसी ने कोई बात नहीं की है।