Coarse Grain, कृषि मंत्रालय ने खरीफ सीजन की बुआई का आंकड़ा जारी कर दिया है. आंकड़े के मुताबिक, खरीफ सीजन में मोटे अनाजों की खेती में मक्का और बाजरे ने बाजी मारी है. जानकारी के अनुसार मोटे अनाजों का रकबा सबसे अधिक है.
पिछले साल देश में 1.3 लाख हेक्टेयर में मोटे अनाजों की बुआई की गई थी. इस बार यह रकबा बढ़कर 1.5 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गया है. सरकारी आंकड़े के मुताबिक, पिछले साल की इसी अवधि के दौरान 1.30 लाख हेक्टेयर की तुलना में इस वर्ष लगभग 1.54 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में मोटे अनाज की बुआई दर्ज की गई है
जहां तक राज्यों की बात है तो मक्का और बाजरे की खेती में पहले नंबर पर जम्मू-कश्मीर, दूसरे पर उत्तर प्रदेश और तीसरे स्थान पर कर्नाटक है.
अगर अलग-अलग राज्यों में रकबे की बात करें तो जम्मू-कश्मीर 0.75 लाख हेक्टेयर, उत्तर प्रदेश 0.53 लाख हेक्टेयर, कर्नाटक 0.23 लाख हेक्टेयर, हरियाणा 0.03 लाख हेक्टेयर और पंजाब में 0.01 लाख हेक्टेयर में मोटे अनाजों की खेती हुई हुई है. यह रकबा और भी बढ़ सकता है क्योंकि अभी कई जगह बुआई चल रही है.
Shahid Kapoor का खुलासा, जब मीरा शादी के बाद घर आई तो…
इस बार गन्ना और कपास का रकबा बढ़ने का भी अनुमान है. अभी तक 46.98 लाख हेक्टेयर में गन्ने की बुआई हो चुकी है जबकि पिछले साल इसी अवधि में 46.67 लाख हेक्टेयर में बुआई हुई थी. गन्ने के रकबे में पहले नंबर पर उत्तर प्रदेश और दूसरे पर महाराष्ट्र है. इन्हीं दोनों राज्यों में पूरे देश की तीन-चौथाई खेती हुई है.
कपास की बुआई इसलिए अधिक हो रही है बढ़े दाम के चलते इस बार किसान कपास की खेती अधिक कर रहे हैं. पिछले साल 10.78 लाख हेक्टेयर में कपास की खेती हुई थी जो इस बार बढ़कर 13.43 लाख हेक्टेयर हो गई है. इसमें से 12.5 लाख हेक्टेयर में कपास हरियाणा, राजस्थान और पंजाब में कपास की खेती की गई है.