चंडीगढ़। हरियाणा के आबकारी एवं कराधान विभाग के आयुक्त अशोक कुमार मीणा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत शराब की अवैध तस्करी के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है, जिसे जिलों में सख्ती से लागू करें। अन्य राज्यों से अवैध शराब के रूप में एक बोतल भी प्रदेश से नहीं गुजरती चाहिए। परमिट शुदा शराब की आवाजाही के लिए प्रदेशभर में 45 रूट निर्धारित किये गये हैं। निर्धारित रूटों से ही अनुमति शुदा शराब लेकर जा सकते हैं। अन्य किसी भी रूट पर शराब की आवाजाही मिलने पर वाहन और शराब को तुरंत सीज करें।
आबकारी एवं कराधान आयुक्त अशोक कुमार मीणा ने सोनीपत में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के अंतर्गत चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अवैध शराब की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध है।
उन्होंने कहा अवैध शराब पर पूर्ण लगाम के लिए राजस्व तथा एक्साईज और पुलिस विभाग को बेहतरीन तालमेल के साथ कार्रवाई करनी होगी। अवैध शराब को लेकर चुनाव आयोग बेहद गंभीर है। इसके लिए विभाग ने क्यूआर कोड की व्यवस्था की है, जिसके माध्यम से उत्पादन तिथि, रवानगी, होलसेल व रिटेलर इत्यादि की पूर्ण सूचना प्राप्त की जा सकती है। चौबीस घंटे कैमरे से निगरानी की व्यवस्था की गई है। ऑनलाइन सिस्टम से परमिट की जानकारी ली जा सकती है। मिसमैच मिलने पर फौरन कड़ी कार्रवाई करें।
आयुक्त अशोक मीणा ने जानकारी दी कि बाहरी राज्यों से आने वाली अवैध शराब की रोकथाम के लिए ट्रांजिट स्लिप की व्यवस्था की गई है, जिसकी सहायता से सरलता से अवैध शराब की पहचान हो सकती है। एंट्री प्वाइंट पर ट्रांजिट स्लिप की जांच अवश्य करें, जिसमें हर प्रकार की आवश्यक जानकारी मिलेगी। इसके लिए 45 रूट बनाए गए हैं। यदि एक भी जानकारी अथवा रूट की अनुपालना न मिले तो तुरंत सख्त कार्रवाई करें। एफएसटी तथा एसएसटी के माध्यम से नियमित तौर पर जांच करें। एसएसटी व एफएसटी के साथ जीएसटी अथवा एक्साईज के एक अधिकारी की ड्यूटी रहेगी। उन्होंने निर्देश दिए कि एफएसटी व एसएसटी टीमें चैकिंग के लिए कोई एक स्थान निर्धारित न करें। वे अपनी जगह बदलते रहें। उन्होंने कहा कि अवैध तथा नकली शराब पकडऩे के लिए ह्यूमन इंटेलिजेंस को सुदृढ़ करें। इसके लिए उन्होंने आवश्यक टिप्स भी दिए। साथ ही उन्होंने नकली शराब बनाने को लेकर संभावित स्थानों पर भी चर्चा की। उन्होंने नियमों की जानकारी भी दी ताकि सही व्यक्ति को परेशानी न हो। उन्होंने ईएसएमएस पर सही प्रकार से जानकारी अपलोड करने के निर्देश दिए।