चण्डीगढ़। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय,(सीसीएचएयू) हिसार एवं ऑस्ट्रेलिया की वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधिमंडल की विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज की अध्यक्षता में विभिन्न महत्वाकांक्षी विषयों को लेकर एक बैठक आयोजित हुई।
प्रो. बी.आर. काम्बोज ने बताया कि संयुक्त प्रतिनिधि मंडल द्वारा शैक्षणिक गतिविधियों के आदान-प्रदान, टिकाऊ खेती, आपदा-जोखिम प्रबंधन, वैश्विक चुनौतियों के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय सहयोग बढ़ाने जैसे विभिन्न विषयों पर विस्तार से बातचीत की गई। प्रतिनिधिमंडल ने संरक्षित खेती हेतु नवीन समाधानों, कृषि क्षेत्र को प्रभावित करने वाली प्राकृतिक आपदाओं, अत्याधुनिक अनुसंधान और प्रौद्योगिकियों के अतिरिक्त पर्यावरण से संबंधित खतरों की भविष्यवाणी तथा आपसी बातचीत के माध्यम से इन खतरों को रोकने के लिए संयुक्त कार्य योजना तैयार करने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय लगातार अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं के सहयोग से कृषि तकनीक को सुदृढ़ कर रहा है।
कुलपति ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल के साथ अनुसंधान, एकेडमिक, संयुक्त एमआरईएस, डयूल डिग्री प्रोग्राम की प्रगति, प्रत्यक्ष पीएचडी ड्यूल डिग्री कार्यक्रम और दोनों तरफ से डब्ल्यूएसयू और हकृवि के बीच अनुसंधान, शैक्षणिक गतिविधियों पर सहयोग को लेकर और अधिक गति प्रदान करने पर विचार विमर्श किया गया।