Plak alanlarnakliyatnakliyatwww.bebek.babyantika alanlarizmir escort
  • Fri. Jun 2nd, 2023

बाढड़ा-पूर्व थाना प्रभारी के खिलाफ शिकायत, जाँच करेगें डीएसपी

Complaint against former station in-charge, DSP will investigate

बाढड़ा || अलख हरियाणा || पूर्व थाना प्रभारी के खिलाफ एक शिकायत की जांच डीएसपी अनील डूडी करेंगे। इसके लिए शिकायतकर्ता व पूर्व थाना प्रभारी को तलब किया गया है। गौरतलब हैं कि चांदवास गांव के राकेश श्योराण ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश भिवानी व अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश चरखीदादरी को पत्र भेजकर कहा था कि एसआई राजकुमार द्वारा परिवाद नंबर 1033 पुलिस अधीक्षक चरखीदादरी को दी शिकायत में लिखा है कि कुछ वकीलों के गिरोह कोर्टों में कर्मचारियों के खिलाफ झूठी शिकायते देते है व झूठे दावे डलवाते रहते हैं। अदालत तो भगवान का रूप होते है जो पीड़ित पक्ष को न्याय दिलवाते है।

एसआई राजकुमार द्वारा एैसी शिकायत पुलिस अधीक्षक को देना न्याय संगत नही है। इसलिए मामले की जांच करवाकर कार्यवाही की जाए। शिकायत को जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक चरखीदादरी को भेज दिया। पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच का जिम्मा डीएसपी बाढड़ा को सौंपा है। उपपुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के लिए 15 सितंबर को दोनों पक्षों को जांच में शामिल होने के लिए बुलाया है।

https://www.youtube.com/watch?v=Wyk_I0FyO0U

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

istanbul escortporno izleescort izmirankara escortHacklink satın aleryaman escortsultanbeyli escortankara escortkayseri escortçankaya escortkızılay escortdemetevler escorteryaman escortçeşme escortbodrum escortbodrum escort