राजस्थान के झुंझुनूं में 25 अक्टूबर यानी बुधवार को कांग्रेस की ओर से जनसभा आयोजित की जाएगी। इस जनसभा में भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा के भी पहुंचने की संभावना है। बता दें कि कांग्रेस में टिकट बंटवारे को लेकर कार्यकर्ताओं में असंतोष देखा जा रहा था।
पार्टी के प्रवक्ता ने बताया कि 25 अक्टूबर को झुंझुनू जिले में पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मश्री शीशराम ओला की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस अवसर पर अरडावता में होने वाली जनसभा को प्रियंका गांधी के द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करने का कार्यक्रम है।
इसके अनुसार, जनसभा से संबंधित तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन के लिए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजन समिति का गठन किया गया है। समिति में प्रभारी मंत्री ममता भूपेश, राज्यमंत्री बृजेन्द्र सिंह ओला, विधायक जितेन्द्र सिंह सहित अन्य नेताओं को शामिल किया गया है। राज्य में विधानसभा की 200 सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा। वहीं मतगणना तीन दिसंबर को होगी।