• Mon. Mar 27th, 2023

भिवानी में पार्षद हर्षदीप डुडेजा ने दिया ईमानदारी का परिचय, 3 लाख की कीमत की सोने की चैन लौटाई

Councilor Harshdeep Dudeja in Bhiwani showed honesty, returned gold chain worth 3 lakhs

भिवानी। ALAKH HARYANA NEWS || निसंदेह छोटी कांशी के नाम से जाने जाने वाली भिवानी के लोगों में ईमानदारी अभी भी जिंदा है। भाजपा के स्थानीय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पार्षद हर्षदीप डुडेजा ने करीब तीन लाख रूपए मूल्य की सोने की चैन प्रयास कर लौटा कर यह साबित कर दिया। हुआ यह कि भाजपा पार्षद हर्षदीप डुडेजा एक धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने गए थे। जब वहां से निकले तो उनको एक सोने की चैन पड़ी हुई मिल गई। पता चला कि चैन करीब तीन लाख मूल्य की है।

डुडेजा ने इस बारे अपने परिवार और मित्रों को बताया। सभी की सुनने के बाद निर्णय लिया गया कि वें इस चैन को मालिक के पास किसी भी तरह पहुंंचायेंगे। उन्होने यह सूचना सोशन मीडिया पर डाल दी। जब यह सूचना फैली तो चैन के असली मालिक के दोस्त और रिस्तेदारों ने उनसे सम्पर्क किया। यह चैन दिल्ली के अशोक नामक एक डाक्टर की थी। डाक्टर अशोक दिल्ली से चल कर भिवानी आए और अपने दोस्त गिरिश गोस्वामी, कमल कांत कथुरिया, बैंक मैनेजर उमाकांत शर्मा, राजेन्दद्र शर्मा, राजेन्द्र शर्मा और संजय दुआ को लेकर हर्षदीप डुडेजा के यंहा पहुंच गए। उन्होने अपनी चैन की पहचान बताई। भाजपा पार्षद हर्षदीप डुडेजा की माता जी ने डाक्टर अशोक को चैन पहनाई और कहा कि वें आगे से ऐसी लापरवाही न करें। डाक्टर अशोक भावुक हो गए और आभार व्यक्त किया। हर्षदीप ने कहा कि यह चैन असली मालिक को लौटा कर उनको अपार खुशी हुई है। जीवन में मेहनत की कमाई ही फलीभूत होती है।

https://www.youtube.com/watch?v=vf6Am8VLooM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *