हरियाणा।हरियाणा में JJP-BJP के लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ लड़ने को लेकर दिग्विजय चौटाला ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि आज की परिस्थितियों के अनुसार लोकसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर लड़ेंगे। दोनों पार्टियों अपने स्तर पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। लोकसभा चुनाव से पहले दोनों पार्टी का शीर्ष नेतृत्व सीटों को लेकर फैसला लेगा।
‘दिग्विजय चौटाला ने हुड्डा पिता-पुत्र पर साधा निशाना’
जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा कि उनकी पार्टी के नेता अब तक हजारों गांवों में जनसम्पर्क कर चुके है। वहीं दिग्विजय चौटाला ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा कांग्रेस बंटी हुई है, बाप-बेटे ने कांग्रेस को कैप्चर कर लिया है। लोग कहते है कांग्रेस में नेताओं का आपस में भरोसा नहीं है तो जनता भरोसा कैसे करें। वहीं उन्होंने कहा कि जेजेपी पार्टी डबवाली में विश्व का सबसे बड़ा कबड्डी टूर्नामेंट करवाने वाली है।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की भी आई थी प्रतिक्रिया
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में बीजेपी से गठबंधन को लेकर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की भी प्रतिक्रिया आई थी। उन्होंने जेजेपी को एनडीए की एक मजबूत साझेदार बताया था। वहीं लोकसभा-विधानसभा चुनावों को लेकर कहा था कि दोनों को नेतृत्व फैसला करेगा। फिलहाल जेजेपी एनडीए के भागीदार है और प्रदेश में एक स्थिर सरकार बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वहीं बीजेपी की तरफ से सभी 10 लोकसभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी को लेकर उन्होंने कहा कि तैयारी वो भी कर रहे है और हम भी कर रहे है।
दोनों मिलकर ‘एक और एक ग्यारह’ के दम पर चुनाव लड़ेंगे। वहीं उन्होंने एक बार फिर उचाना विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की बात को दोहराया। इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने बिना नाम लिए बीजेपी नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह पर निशाना साधा था।