दिवाली का त्योहार आने में बस कुछ दिन ही बाकि रह गए हैं ,इसलिए लोगों ने पटाखों से लेकर पूजन तक की सारी त्यारियां करनी शुरू कर दी होंगी। जैसा की आप सब जानते हैं की इस बार छोटी दिवाली दिनांक 11 नवंबर को है और बड़ी दिवाली दिनांक 12 नवंबर को मनाई जाएगी । हमारे देश में दिवाली के त्यौहार का विशेष महत्व है। इस दिन माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए लोगों द्वारा तरह तरह की तैयारियां की जाती हैं।
सनातन धर्म के अनुसार और बचपन से ही अपने बड़े -बुजुर्गों से ही हम सुनते आ रहे हैं की दिवाली के दिन ऐसी मान्यता है कि माता लक्ष्मी रात्रि में धरती पर पधारती हैं और भक्तों के घर में प्रवेश करती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, दिवाली की रात को कई ऐसे काम हैं, जिन्हें करने की मनाही है। इससे माता लक्ष्मी भी नाराज हो सकती हैं।
आइए आपको अवगत करातें हैं उन गलतियों से जो आप अनजानें में दिवाली वाली रात कर बैठते हैं –
दिवाली की रात सोने से बचें
दिवाली की रात को सोने की मनाही होती है। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन रात्रि में जो व्यक्ति माता लक्ष्मी की पूजा करने के बाद सो जाते हैं। उनसे माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और उस घर से चली जाती हैं। इसलिए दिवाली की रात्रि में सोने से बचें।
दिवाली की रात न पीएं शराब
दिवाली के दिन बेहद शुभ माना जाता है। इस दिन लोग माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करते हैं, लेकिन कई लोग पूजा के बाद दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी लेते हैं। ऐसा करने से माता लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं। इस दिन अपने घर को पवित्र रखें।
दिवाली की रात न खेलें जुआ
कई लोग रात में लक्ष्मी पूजन करने के बाद घर में बैठकर ताश और जुआ खेलते हैं। कई हिस्सों में यह परंपरा के तौर पर किया जाता है, लेकिन दिवाली की रात जुआ खेलना शुभ नहीं माना जाता है। पौराणिक कथा में जुआ खेलने के कारण ही पांडवों को वन में निवास करना पड़ा था। इससे माता लक्ष्मी रुष्ट हो सकती है और व्यक्ति को पुण्य भी नहीं मिलता है।
दिवाली की रात तामसिक भोजन करने से बचें
दिवाली की रात माता लक्ष्मी (माता लक्ष्मी मंत्र) लोगों के घर प्रवेश करती हैं। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन रात्रि में तामसिक भोजन नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से माता लक्ष्मी घर में कभी प्रवेश नहीं करतीं हैं। जहां सात्विक भोजन किया जाता है। वहां माता लक्ष्मी जरूर पधारती हैं।
दिवाली में ब्रह्मचर्य का पालन जरूर करें
शास्त्रों के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि जिस घर में स्त्रियों का सम्मान होता है, वहीं माता लक्ष्मी निवास करती हैं। वहीं दिवाली में ब्रह्मचर्य व्रत का पालन जरूर करना चाहिए और घर को पवित्र रखना चाहिए।