E shram Card, जिन्होंने E-Shram पहले बना लिया था उनके मन में यह भी बात जरूर आ रहा होगा कि उनके अकाउंट में पैसा कब तक आएगा तो आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा खाते में पैसें भेजना शुरू कर दिया गया है. सभी राज्य के सरकार सूची बनाकर सभी मजदूरों के खाते में ₹1000 जल्द ही भेजने वाले हैं.
अगर आपके पास ई-श्रमिक कार्ड है तो आप कई प्रबंधन योजनाओं का लाभ भी उठा सकते हैं. यह ई-श्रम कार्ड बारह अंकों का होता है, जिसे पूरे देश में माना जाता है. आप इस कार्ड को पूरे देश में असंख्य पर शामिल कर सकते हैं.
श्रमिक कार्ड की किस्त की स्थिति ई श्रमिक कार्ड की अधिकारीक साइट पर देखने के लिए उपलब्ध है. प्राप्तकर्ता ई श्रम प्रथम भाग सूची 2023 और श्रमिक कार्ड भाग वितरण तिथिपर अधिकारीक साइट पर देख सकते हैं. 1000/- ई-श्रम कार्ड भाग के तहत योग्य कार्य कार्डधारकों के खाता बही में रखा जाएगा.
Sonipat में युवक की बेरहमी से हत्या, हाथ काटा और कमर की खाल…
ई-श्रम कार्ड के की फायदे है जिससे मजदूरों को बिना किसी परेशानी के व्यापार मिलेगा, कई प्रकार के करदाता समर्थित संगठनों का लाभ मिलेगा और साथ ही विशेषज्ञ सरकारी कार्यालयों को लाभान्वित कर सकते हैं और श्रमिकों की जानकारी सार्वजनिक प्राधिकरण के पास उपलब्ध होगी.
श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जानी होगी. वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका होमपेज खुलकर आ जाएगा , उस पर आप अपनी सारी सूचना भर सकते है सभी सूचना सही से भरने के बाद उसे अपलाई कर दी जीए.