अलख हरियाणा डॉट कॉम, चंडीगढ़ | चुनाव आयोग ने तीन संसदीय सीटों समेत हरियाणा की ऐलनाबाद विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। ऐलनाबाद सीट इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी। चुनाव आयोग ने नोटिफिकेशन जारी करते बताया है कि ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर 30 अक्टूबर को मतदान होगा और इसके नतीजे 2 नवंबर को आएंगे। गौरतलब है कि कृषि कानूनों के विरोध में INLD के विधायक अभय सिंह चौटाला अपना इस्तीफ़ा ने दिया था।
