Gurugram :सोशल मीडिया पर फेमस डॉली चायवाला बिल गेट्स को चाय पिलाने के बाद एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गए हैं। दरअसल सीएम नायब सैनी गुरुग्राम में देश भर के सोशल मीडिया इंफ्लुएंसरों से मिलने पहुंचे थे।इस दौरान डॉली चायवाले की टपरी पर भी सीएम नायब सिंह सैनी पहुंचे। जहां डॉली चायवाला ने सीएम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की NAMO चाय पिलाई।
इस दौरान उनके साथ राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार और परिवहन मंत्री असीम गोयल भी मौजूद रहे। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि हरियाणा के सीएम अपने साथियों के साथ डॉली चायवाले की चाय बनने का इंतजार कर रहे हैं। डॉली चाय बनाता है और फिर तीन अलग-अलग कांच के ग्लास में भरकर सीएम सैनी सहित तीन लोगों को चाय देता है। चाय पीने के बाद वह सीएम से चाय के स्वाद के बारे में भी पूछता है, जिस पर सीएम उसकी चाय की तारीफ करते हुए कहते हैं कि तुम्हारी चाय लाजवाब है।
#WATCH | Gurugram: Haryana CM Nayab Singh Saini had tea from Nagpur’s Dolly tapri chaiwala. pic.twitter.com/K9NGPjYV5H
— ANI (@ANI) April 23, 2024
डॉली चायवाला कौन है ?
सोशल मीडिया पर डॉली चाय वाला खूब वायरल हैं। डॉली चायवाले नागपुर में चाय बेचता है। उनके चाय बनाने का तरीका लोगों को काफी पसंद आता है। दूर दूर से फूड व्लॉगर्स उनके वीडियो बनाने आते हैं। इसके अलावा डॉली अपने हेयरस्टाइल और कपड़े पहनने के तरीकों के चलते भी काफी मशहूर हैं। इससे पहले डॉली चायवाला दुनिया के सबसे बड़े रईसों में शुमार बिल गेट्स ने को चाय पिलाकर पूरे देश में चर्चा में आ गया था।