Ghost Trailer, Ghost का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। साउथ एक्टर शिव राजकुमार ने ट्रेलर वीडियो को पोस्टर के साथ शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा ‘घोस्ट’ का ट्रेलर जारी. फिल्म सिनेमाघरों में 19 अक्टूबर को रिलीज होगी।
अनुपम खेर, शिवराज कुमार स्टारर फिल्म Ghost का ट्रेलर आउट हो गया। हाई-ऑक्टेन एक्शन कन्नड़ थ्रिलर ‘घोस्ट’ के निर्माताओं ने फिल्म के ट्रेलर को जैसे ही आज रिलीज किया वह आग की तरह फैल गया।
बता दें कि ट्रेलर वीडियो की शुरुआत शिवराजकुमार की जोरदार एंट्री से होती है, जिसमें जेल के सभी दोषी उनके सामने सिर झुकाते हैं। लड़ाई के दृश्यों के बीच वह अपना काला मुखौटा हटाता है और इसके बाद उन्हें एक पार्क में अनुपम खेर के साथ बैठकर बातें करते देखा गया।
India alliance पर कांग्रेस नेता सिद्धू बोले, कहा पहाड़ की तरह खड़ा…
दोनों ने मैचिंग पैंट के साथ ब्लैक कोट पहना था. फिल्म का निर्देशन फिल्म निर्माता श्रीनि ने किया है. यह 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। श्रीनि, रवि तेजा के साथ खिलाड़ी, सीतारमन, विक्रम और हिंदी बाजार में सफल फिल्में लेकर आ चुके हैं। वह अपने पहले कन्नड़ सहयोग के लिए पूरी तरह तैयार हैं।