• Wed. Mar 29th, 2023

Haryana Board Paper, पहले दिन पकड़़े गए पांच नकलची, आज से 10 वीं के पेपर

exam

Haryana Board Paper, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं सोमवार को शुरू हो गई है। पहले दिन परीक्षा में कुल 41,443 परीक्षार्थी शामिल हुए। इसमें दसवीं के पंजाबी भाषा एवं गुरुकुल में संस्कृत भाषा के 31215 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।

वहीं 10,228 विद्यार्थियों ने बारहवीं कक्षा के कंप्यूटर साइंस का पेपर दिया। बोर्ड 12 कक्षा की परीक्षा के कंप्यूटर साइंस की परीक्षा में प्रदेश भर में नकल के पांच केस दर्ज किए गए। मंगलवार को दसवीं की हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने कहा कि बोर्ड की परीक्षाएं 28 मार्च तक चलेंगी। बोर्ड अध्यक्ष के उड़नदस्ते ने छह परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। शिक्षा बोर्ड ने परीक्षाओं की मॉनिटरिंग के लिए सात कंट्रोल रूम स्थापित किए हैं।

वहीं आज मंगलवार को दसवीं का हिंदी की परीक्षा आयोजित की जाएगी, जबकि डीएलएड री अपीयर व मर्सी चांस की संज्ञान अधिगम एवं सामाजिक सांस्कृतिक संदर्भ विषय की परीक्षा होगी।

Manish Sisodia की गिरफ्तारी को लेकर आप कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

बोर्ड अध्यक्ष ने टीआईटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भिवानी में लगे सीसीटीवी कैमरे जांचे और नकल रोकने के प्रबंधों का जायजा लिया। बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार के उड़नदस्ते ने चरखी दादरी के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।

दादरी के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नकल का एक केस दर्ज किया। बोर्ड सचिव ने वैश्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल दादरी पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी जांचे।
बोर्ड के संयुक्त सचिव डॉ. पवन कुमार के उड़नदस्ते ने भी चरखी दादरी के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया। बोर्ड अध्यक्ष के स्पेशल उड़नदस्ते ने सोनीपत में नकल का एक केस दर्ज किया। वहीं प्रश्न पत्र उड़नदस्ते ने कैथल में नकल के दो और उप मंडल प्रश्न पत्र उड़नदस्ते ने नकल का एक केस दर्ज किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *