हरियाणा, 14 फरवरी 2025: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने ग्रुप-C और ग्रुप-D के कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) 2025 की तैयारियां तेज कर दी हैं। जल्द ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने वाली है और इसके लिए आयोग ने जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट जारी कर दी है।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट:
- मैट्रिकुलेशन सर्टिफिकेट (जन्मतिथि सहित)
- एससी सर्टिफिकेट (वंचित और अन्य अनुसूचित जातियां)
- लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो (अच्छी क्वालिटी में)
- स्कैन किए गए सिग्नेचर
- एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट (उम्र में छूट के लिए)
- दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट
- एक्स-सर्विसमैन के लिए डिस्चार्ज सर्टिफिकेट
- परिवार एलिजिबिलिटी सर्टिफिकेट
- स्वतंत्रता सेनानी के बच्चों का सर्टिफिकेट
- हरियाणा बोनाफाइड सर्टिफिकेट
- लेटेस्ट EWS सर्टिफिकेट
- स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट
- आधार कार्ड
- परिवार पहचान पत्र (PPP)
रजिस्ट्रेशन के लिए महत्वपूर्ण सलाह: एचएसएससी चेयरमैन हिम्मत सिंह ने युवाओं को सलाह दी है कि वे खुद से अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें ताकि गलतियों से बचा जा सके। पिछले अनुभवों में देखा गया है कि दूसरों से फॉर्म भरवाने पर गलतियां होती हैं, जिससे उम्मीदवारों को नुकसान उठाना पड़ता है।
वन टाइम रजिस्ट्रेशन सिस्टम: सीईटी में जल्द ही वन टाइम रजिस्ट्रेशन सिस्टम लागू किया जाएगा। इससे छात्रों को बार-बार रजिस्ट्रेशन नहीं करना पड़ेगा। उदाहरण के लिए, अगर कोई छात्र 10वीं पास करने के बाद रजिस्ट्रेशन करता है, तो 12वीं पास करने के बाद केवल मार्कशीट अपडेट करनी होगी।
टैग्स: #HaryanaCET #HSSC #CET2025 #हरियाणा #सरकारीनौकरी #रजिस्ट्रेशन