Haryana, राज्य में पिछले दिनों भारी बारिश और बाढ़ के कारण कई जिलों में भारी नुकसान हुआ था. इस पर चर्चा करते हुए विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला नुकसान की भरपाई की बात कही ।
ने बताया कि बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान को लेकर सरकार चिंतित है. प्रदेश का कोई भी व्यक्ति बाढ़ और बारिश के कारण आंशिक या पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुए मकान की व्यक्तिगत जांच करवाना चाहता है तो उसके लिए एक महीने का समय दिया गया है.
उन्होंने कहा कि बाढ़ के दौरान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए प्रत्येक घर का मुआवजा मैदानी क्षेत्र में 1.20 लाख रुपये और पहाड़ी क्षेत्र में 1.30 लाख रुपये तक है. कोई छप्पर या झोपड़ी आदि के नष्ट होने पर 8,000 रुपये और घर से जुड़ा पशु शेड क्षतिग्रस्त होने पर 3,000 रुपये मुआवजे के तौर पर सरकार द्वारा दिए जाते हैं.
Haryana, पिता ने मासूम बेटी को उतारा मौत के घाट, फिर…
उन्होंने कहा कि, क्षतिग्रस्त हुए मकान की व्यक्तिगत जांच करवाना चाहता है तो एसडीएम को लिखित में एक माह में रिपोर्ट दे सकता है. उसी के अनुसार सर्वे करवा दिया जाएगा. डिप्टी सीएम ने सदन में एक विधायक के द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब के दौरान इसकी घोषणा की.