Haryana News :हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 1 जून से 30 जून 2024 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की है। इसके बाद ,सभी स्कूल पूर्व के वर्षों की भांति 1 जुलाई 2024 से खोले जाएंगे। निदेशालय की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारी, मौलिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि वे उक्त निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करें।
इसके आलावा शिक्षा निदेशालय द्वारा बच्चों को भीषण गर्मी से बचाने के लिए 18 मई से 31 मई तक स्कूल के समय में बदलाव भी किया है।हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय ने भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल के समय में भी बदलाव का फैसला किया है।