Haryana, भिवानी में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस के गिरोह से जुड़े पांच गुर्गों को गिरफ्तार किया है। पांचों के पास से तीन आधुनिक पिस्तौल, 70 गोली और तीन खाली मैगजीन बरामद की गई।
पकड़े गए पांचों आरोपी लॉरेंस गिरोह के सचिन के खास रहे रवि बॉक्सर की हत्या में आरोपी हरिकिशन उर्फ हरिया ब्राह्मण की कथित तौर पर हत्या करने की फिराक में थे।
भिवानी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) वरुण सिंगला ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बापोड़ा दिनोद रोड पर कुछ हथियारबंद युवक मौजूद हैं।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस सूचना पर मौके पर पहुंचकर पांचों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि पांचों बदमाश 15 अगस्त को हरिकिशन उर्फ हरिया ब्राह्मण की हत्या करने की फिराक में थे।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाश लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य सचिन भिवानी के साथी हैं। पांचों आरोपियों में जिले के तोशाम का निवासी विकास, दीपक उर्फ भोंदी, नवीन, उप्र के जिला मुजफ्फरनगर स्थित दूल्हेरा का निवासी महेंद्र प्रताप, मुजफ्फरनगर के नूनाखेड़ा का निवासी मोहित शामिल है।
एसपी के अनुसार इन बदमाशों के निशाने पर हरिकिशन उर्फ हरिया ब्राह्मण था। हरिया ने सचिन भिवानी के दोस्त रवि बॉक्सर की पीट पीटकर हत्या कर दी थी। जेल में सजा काटने के बाद हरिकिशन अब जमानत पर जेल से बाहर है।
पुलिस ने बताया कि सचिन ने ही हरिकिशन उर्फ हरिया ब्राह्मण की हत्या की साजिश रची और इन पांच गुर्गों को उसकी हत्या करने का काम सौंपा।
Haryana, भिवानी में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस के गिरोह से जुड़े पांच गुर्गों को गिरफ्तार किया है। पांचों के पास से तीन आधुनिक पिस्तौल, 70 गोली और तीन खाली मैगजीन बरामद की गई।
पकड़े गए पांचों आरोपी लॉरेंस गिरोह के सचिन के खास रहे रवि बॉक्सर की हत्या में आरोपी हरिकिशन उर्फ हरिया ब्राह्मण की कथित तौर पर हत्या करने की फिराक में थे।
भिवानी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) वरुण सिंगला ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बापोड़ा दिनोद रोड पर कुछ हथियारबंद युवक मौजूद हैं।
Haryana, नूंह हिंसा के लिए जिम्मेदारों के खिलाफ होगी विधिक कार्रवाई
उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस सूचना पर मौके पर पहुंचकर पांचों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि पांचों बदमाश 15 अगस्त को हरिकिशन उर्फ हरिया ब्राह्मण की हत्या करने की फिराक में थे।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाश लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य सचिन भिवानी के साथी हैं। पांचों आरोपियों में जिले के तोशाम का निवासी विकास, दीपक उर्फ भोंदी, नवीन, उप्र के जिला मुजफ्फरनगर स्थित दूल्हेरा का निवासी महेंद्र प्रताप, मुजफ्फरनगर के नूनाखेड़ा का निवासी मोहित शामिल है।
एसपी के अनुसार इन बदमाशों के निशाने पर हरिकिशन उर्फ हरिया ब्राह्मण था। हरिया ने सचिन भिवानी के दोस्त रवि बॉक्सर की पीट पीटकर हत्या कर दी थी। जेल में सजा काटने के बाद हरिकिशन अब जमानत पर जेल से बाहर है।
पुलिस ने बताया कि सचिन ने ही हरिकिशन उर्फ हरिया ब्राह्मण की हत्या की साजिश रची और इन पांच गुर्गों को उसकी हत्या करने का काम सौंपा।