Haryana Politics : हरियाणा के भिवानी में किरण चौधरी व श्रुति चौधरी का बड़ा बयान सामने आय है। उन्होंने भिवानी में कहा है कि वह पार्टी के निर्णय के साथ खड़े हैं।
दरअसल भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से बेटी श्रुति चौधरी की टिकट कटने के बाद मां किरण चौधरी ने समर्थकों की मीटिंग ली। इस मौके पर किरण चौधरी ने कहा कि पार्टी का फैसला सिर माथे पर। पार्टी से बंधे हुए सिपाही हैं। वह पार्टी का झंडा बुलंद करेंगी।वहीं श्रुति ने कहा कि मैं सर्वे में भी ऊपर थी, लेकिन पार्टी में बहुत सी बातें होती हैं। जो निर्णय लिया उसके हिसाब से काम करेंगे।
श्रुति ने कहा
वहीं श्रुति ने कहा कि मैं सर्वे में भी ऊपर थी, लेकिन पार्टी में बहुत सी बातें होती हैं। जो निर्णय लिया उसके हिसाब से काम करेंगे। हम पार्टी के लोग हैं। पार्टी के साथ हैं। ये केवल राजनीतिक क्षेत्र नहीं है, इस इलाके से पिता दादा की यादें जुड़ी हैं। परिवार के रूप में प्यार मिला है। मैं हैसियत और क्षमता के मुताबिक लोगों के लिए काम करूंगी।