• Wed. Mar 29th, 2023

Haryana, भवानी के चरखी दादरी जिले के सीसवाल गांव में दो भाइयों ने अपने तीसरे भाई की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

थाना सदर के प्रभारी उपनिरीक्षक इकबाल ने बताया कि सीसवाला गांव निवासी तीन भाई सुरेन्द्र, जोगिन्दर और कर्मबीर अपनी खेत में बने मकान के पास शराब पी रहे थे, उसी दौरान जोगिन्दर और कर्मबीर का सुरेन्द्र के साथ झगड़ा हो गया।

उन्होंने बताया कि झगड़ा इतना बढ़ गया कि जोगिन्दर और कर्मबीर लाठी-डंडों से सुरेन्द्र की पिटाई करने लगे, इस बीच शोर सुनकर बीच-बचाव करने आए इनके चाचा सत्य को भी चोटें आयी हैं।

सरपंच कोटेशन से 5 लाख तक के कार्य करवा सकेंगे: मुख्यमंत्री

पुलिस अधिकारी ने बताया कि झगड़े के बाद जोगिन्दर और कर्मबीर सहित परिजन सुरेन्द्र को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि सत्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृतक के पिता रणबीर से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने जोगिन्दर और कर्मबीर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *