Haryana Weather Update : हरियाणा में मौसम विभाग ने प्रचंड गर्मी के बीच बारिश की संभावना जताई है। हरियाणा में मौसम विभाग के अनुसार 10 और 11 मई को बारिश हो सकती है। पिछले कुछ दिनों से हरियाणा में भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में लोगों को इस तपती गर्मी से राहत मिल सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा के ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर हो गया है। मई के आखिरी हफ्ते में तापमान 45 डिग्री तक जा सकता है। जिसके बाद हरियाणा में लू यानी हीटवेव चल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा में 20 मई तक मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। इसके बाद मौसम साफ रहने की संभावना है।