पुलिस के अनुसार एचडीएफसी बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक पवन कुमार ने उसे बताया कि अशोक नगर की श्वेता पाठक का उनके बैंक में खाता है तथा 28 मई, 2022 को उनके खाते में मात्र नौ हजार रुपये थे, लेकिन 29 मई, 2022 की रात को तकनीकी गड़बड़ी के चलते कुछ ग्राहकों के खातों में करोड़ों रुपये अतिरिक्त जमा दिखने शुरू हो गए।
शिकायतकर्ता के अनुसार इस तरह से दर्जनों ग्राहकों के खातों में करोड़ों रुपये की राशि जमा हो गई जिनमें श्वेता पाठक भी शामिल थी।
कुमार ने शिकायत में कहा है कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण उपभोक्ताओं के खातों में गलती से जमा हुई राशि की निकासी पर रोक नहीं लगाई जा सकी।
जानकारी में आने पर जांच करने पर ऐसे ग्राहकों का पता किया गया जिनके खाते में रुपये गए थे। 29 मई 2022 की सुबह तकनीकी खराबी को दूर किया गया। उसके बाद जिनके खाते में रुपये गए थे उनका पता लगाया गया। पुलिस के अनुसार पाठक के खाते में 31 लाख रुपये जमा हो गए थे।
Haryana, सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा दे रही खाप पंचायतें- जमीयत
पुलिस के अनुसार बैंक का कहना है कि अन्य ने खाते में गई राशि को लौटा दिया लेकिन पाठक ने कहा कि उस राशि में से 25 लाख रुपये की राशि वह निकालकर खर्च कर चुकी है। पाठक ने छह लाख रुपये वापस कर दिए और बाकी राशि ब्याज सहित बैंक को लौटाने का आश्वासन दिया था।
पुलिस के अनुसार महिला ने बाद में रुपये जमा नहीं कराए और रुपये वापस मांगने पर पहले तो उन्होंने लगातार टालना शुरू कर दिया लेकिन अब उसने बैंक अधिकारियों को ही धमकी देना शुरू कर दिया है।
सिविल लाइन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कर्मजीत ने बताया कि पुलिस ने बैंक के सीनियर मैनेजर पवन कुमार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
Haryana, हरियाणा के सोनीपत में एटलस रोड पर स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा से कथित रूप से 25 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है।