• Wed. Mar 29th, 2023

गोहाना में होटल मालिक ने घोंपा चाकू: मुकदमा दर्ज

अलख हरियाणा न्यूज (Gohana News) हरियाणा सूबे  के सोनीपत जिले के अंतर्गत आने वाले गोहाना में बीती रात ग्राहकों को लेकर चल रहे झगडे में होटल संचालक और उसके लोगों ने एक युवक को डंडों और बिटों से बुरी तरह पिटाई की और उसको चाकू घोंप दिया. यह वारदात गोहाना की यूनियन के सामने गली में हुई। यहाँ पर पर गामड़ी बुरान के संजय और खंदरई गांव के सुरेंद्र के आमने सामने होटल हैं।  इन  दोनों होटल मालिकों के बीच ग्राहकों को लेकर रंजिश बनी हुई है .

 

मीडिया से बातचीत में गांव गामड़ी बुरान के संजय ने बताया कि उनका होटल अच्छा चल रहा है। इसी के चलते सामने वाले दूसरे होटल के मालिक सुरेंद्र उनसे रंजिश  रखता है। ग्राहकों को लेकर कही बार कहासुनी पहले भी हो चुकी थी, बीती रात वह अपने साथी दीपक के साथ होटल बंद करके घर के लिए निकला था . वहां पर  सुरेंद्र 10-12 लड़कों के साथ आया और उनपर जानलेवा हमला कर दिया . इसी बीच संदीप जान बचाकर भाग निकला लेकिन उसका साथी दीपक उनके हत्थे चढ़ गया जिनको उन्होंने बुरी तरह पीटा और उनके पेट में चाक़ू घोप दिया . दोनों का इलाज चल रहा है .

 

फिलहाल संजय की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है . गोहाना पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित विभिन्न आधा दर्जन धाराओं में सुरेंद्र व अन्य पर केस दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *