हरियाणा ।हरियाणा के रोहतक में कार चालक कि नींद की झपकी ने तीन बच्चों के सिर से माँ बाप का साया छीन लिया। पूरा परिवार माता वैष्णो देवी के दर्शन करके आ रहे थे की रस्ते में निंदाना गांव में अचानक कार का आगे ट्रक में टकराने से एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जिसके बाद दम्पंती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की सुचना मिलने पर तुरंत आस पास के लोगों ने इसकी जानकारी महम थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को कार से निकालकर रोहतक पीजीआई में पहुंचाया। पुलिस ने कार चालक पर केस दर्ज करके मामले की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जयपुर निवासी गोविंद का परिवार 26 अक्टूबर को माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए गया था। माता का आशीर्वाद मिलने के बाद सभी ने हिमाचल में चार देवियों के दर्शन की भी योजना बनाई। सभी हिमाचल दर्शन करने पहुंच गए। सभी जगह दर्शन होने के बाद गोविंद, उनकी पत्नी रेनू, बेटी शिप्रा, हर्षा और बेटा बेटा दिव्यम शनिवार रात में ही जयपुर जाने के लिए निकल पड़े। उनकी कार मारुति आर्टिका को चालक राजेंद्र चला रहा था। रातभर सफर करने दर्शन के दौरान की थकावट के कारण सभी कार में सो गए थे। केवल गोविंद और चालक राजेंद्र ही जग रहे थे। रविवार सुबह करीब 4 बजे जैसे ही कार 152 डी पर निंदाना के पास पहुंची तभी चालक को झपकी आ गई। कार की गति ज्यादा होने के कारण वह आगे जा रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर होते ही जैसे तेज धमाका हुआ वैसे ही सो रहे सभी लोग जाग गए। लेकिन, तब तक हादसा हो चुका था। सभी कार सवार गंभीर रूप से जख्मी थे।
सुबह करीब 4:30 बजे शिप्रा ने फोन कर मामा जितेंद्र गोयल को हादसे की जानकारी दी। हादसे पर आसपास के लोग भी मोके पर पहुंचे। सभी ने पुलिस के साथ मिलकर घायलों को कार से बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक गोविंद और उनकी पत्नी रेनू की मौत हो चुकी थी। पुलिस शिप्रा, हर्षा और दिव्यम के साथ चालक राजेंद्र को घायल हालत में पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर लेकर आई। जहां हालत चिंताजनक होने पर सभी भर्ती कर लिया गया। इधर मामा जितेंद्र भी पीजीआई पहुंचे।
एसएचओ ने बताया कि कार ओवर स्पीड थी या ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगाई इस पर जांच की जाएगी। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।मृतक गोविंद के साले जितेंद्र गोयल निवासी एसडीसी एश्वर्या हाइट्स नेमी नगर एक्सटेंशन आम्रपाली मार्ग की शिकायत पर कार चालक राजेंद्र के खिलाफ केस दर्ज किया है। गोविंद दो भाईयों में बड़े थे और वह जयपुर में ही व्यापार करते थे।